Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsImran Masood Elevated as Member of Delhi Screening Committee by Congress Party

सांसद इमरान मसूद का बढ़ा कद, दिल्ली विधानसभा के प्रत्याशियों की करेंगे स्क्रीनिंग

Saharanpur News - सहारनपुर के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद को पार्टी हाइकमान ने दिल्ली स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य बनाया है। यह कदम विधानसभा चुनावों में मुस्लिम समुदाय को आकर्षित करने के लिए उठाया गया है। कांग्रेस ने नए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 26 Nov 2024 12:01 AM
share Share
Follow Us on

सहारनपुर सहारनपुर के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का पार्टी हाइकमान ने एक बार फिर से कद बढ़ा दिया है। मसूद को अब दिल्ली स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य बनाया है। वह दिल्ली विधानसभा के प्रत्याशियों की स्क्रीनिंग करेंगे।

कांग्रेस ने महाराष्ट्र, झारखंड के बाद अब दिल्ली चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को एआईसीसी प्रभारी नियुक्त किया है। कांग्रेस आलाकमान ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी संगठन को दुरुस्त करने की दिशा में नए कदम उठाए है। कांग्रेस ने प्रदेश प्रभारी और सदस्यों की नियुक्ति करने और उम्मीदवार तय करने के मामले में स्क्रीनिंग कमेटी गठित करने में अपने परंपरागत मुस्लिम समुदाय को वापस अपनी ओर लाने के लिए भी पहल की है। कांग्रेस ने जहां काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं सहारनपुर सांसद इमरान मसूद को सदस्य बनाया है। यह बदलाव मुस्लिम समुदाय को एक सशक्त संदेश देने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए इस समुदाय को अपने पाले में लाना जरूरी हो गया है।

माना जा रहा है कि इमरान मसूद की नियुक्ति से कांग्रेस यह साबित करना चाहती है कि वह मुस्लिम समुदाय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए तत्पर है। स्क्रीनिंग कमेटी के जरिये यह सुनिश्चित होगा कि उम्मीदवारों का चयन पारदर्शी और रणनीतिक रूप से किया जाए। स्क्रीनिंग कमेटी में सांसद इमरान मसूद को सदस्य बनाया है। इमरान मसूद का नाम कांग्रेस में एक ताकतवर नेतृत्व के तौर पर उभरकर सामने आया है और उनकी उपस्थिति कमेटी में कांग्रेस के लिए एक सकारात्मक संदेश देगी। इस कमेटी का गठन कांग्रेस की योजना को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

---

कांग्रेस पहले भी जता चुकी मसूद परिवार पर भरोसा

कांग्रेस आलाकमान मसूद परिवार पर पूर्व में भी कई बार भरोसा जता चुकी है। सांसद इमरान मसूद के चाचा काजी रशीद मसूद को केंद्र में मंत्री बनाया जा चुका है। वहीं इमरान मसूद को सांसद बनने से पहले भी कांग्रेस कई बड़ी जिम्मेदारी दे चुकी है। चुनाव से पहले कांग्रेस में वापसी के बाद इमरान एक बार फिर पार्टी के बड़े मुस्लिम चेहरे के रूप में गिने जा रहे है। यहीं वजह है कि अब उनको यह जिम्मेदारी सौंपी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें