Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsImran Masood Condemns Pahalgam Terror Attack Calls for Strong Government Action

मैं तीन दिन पहले कश्मीर में था, पर्यटक बहुत खुश थे: इमरान मसूद

Saharanpur News - सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत दुखद है और सरकार को सख्ती से निपटना चाहिए। मसूद ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ किसी भी तरह का समझौता...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 24 April 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
मैं तीन दिन पहले कश्मीर में था, पर्यटक बहुत खुश थे: इमरान मसूद

सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। कहा कि यह बहुत दुखद है। सरकार को इस पर कड़े से कड़ा कदम उठाकर सख्ती से निपटना चाहिए।

सहारनपुर लोकसभा सीट से सांसद इमरान मसूद ने कहा कि पहलगाम में आतंकी अटैक बेहद दुखद है। कहा कि मैं अभी तीन दिन पहले कश्मीर में ही था। मुझे देखकर बहुत खुशी हो रही थी कि काफी टूरिस्ट वहां पर थे। पहले कभी सोच भी नहीं सकते थे कि रात में इस तरह साढ़े बारह बजे तक कश्मीर में टहल पाएंगे। कहा कि हम साढ़े बारह बजे तक खुला टहल रहे थे। अब इस घटना ने पूरे मुल्क को झंकझोर कर रख दिया है। लोगों के सामने उनके परिजनों को मारा गया, सरकार को सख्ती के साथ चलना चाहिए। किसी तरह की रियायत नहीं होनी चाहिए। कहा कि घटना बहुत दुखद है। इस पर हमारा स्टैंड एक दम क्लीयर है, आतंकवाद के साथ किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं होगा। इसको सख्ती के साथ कुचला जाना चाहिए। कहा कि आतंक के खात्मे को प्रधानमंत्री जो कह रहे है, उस पर अमल होना चाहिए। घटना को लेकर शब्द नहीं कि किन शब्दों को अपने दुख को व्यक्त कर पाऊं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें