अवैध मिट्टी ख़नन की शिकायत पर पहुंचे अधिकारी
Saharanpur News - नकुड़ में खनन व राजस्व विभाग की टीम ने यमुना नदी क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन की जांच की। खनन अधिकारी ने कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच में सरकारी भूमि पर मशीन से मिट्टी खुदाई की पुष्टि हुई। किसान मजदूर...
नकुड़। खनन व राजस्व विभाग की टीम ने यमुना नदी क्षेत्र में बिना अनुमति हो रहे अवैध मिट्टी खनन कर हाईवे के भराव की मौके पर पहुंचकर जांच की। खनन अधिकारी ने जांच में तथ्य सही पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए है। गुरुवार को खनन इंस्पेक्टर अभिलाष चौबे व अपर एसडीएम सुरेंद्र कुमार तहसील क्षेत्र के गांव रानीपुर व जमालाबाद क्षेत्र में सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध मिट्टी खनन की जांच करने पहुंचे। खनन अधिकारी ने मौके पर मिट्टी खुदाई की पैमाइश की। उन्होंने बताया कि युमना नदी क्षेत्र में सरकारी जमीन पर नियम विरुद्ध मशीन से मिट्टी खुदाई का खनन किया गया है। बताया कि सबंधित के विरुद्ध रॉयल्टी वसूली की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि बुधवार को किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने गांव रानीपुर व जमालाबाद की सरकारी व किसानों की भूमि से मशीन द्वारा खुदाई करके शामली-अंबाला हाईवे पर अवैध रूप से मिट्टी का भराव करने की शिकायत की थी। जिसके बाद खनन व राजस्व विभाग द्वारा इस संबंध में टीम भेजकर कार्रवाई की गई। इस दौरान हल्का लेखपाल देव कौशिक, संगठन के संजय चौधरी, कश्मीर सिंह, रामकुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।