रायवाला में अवैध रूप से बनी दुकानें एसडीए ने कराई ध्वस्त

रायवाला में अवैध रूप से बनाई गई दुकानों को एसडीए ने ध्वस्त करा दिया है। मंगलवार को तहसील दिवस पर शिकायत मिली तो कमिश्नर ने कार्रवाई के आदेश दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 16 March 2021 11:51 PM
share Share

रायवाला में अवैध रूप से बनाई गई दुकानों को एसडीए ने ध्वस्त करा दिया है। मंगलवार को तहसील दिवस पर शिकायत मिली तो कमिश्नर ने कार्रवाई के आदेश दिए। जिसके बाद ओएसडी हिमांशु नागपाल ने मौके पर पहुंचकर दुकानों के शटर उखाड़ दिए। जिससे आस-पास के क्षेत्र में खलबली मच गई। इसके साथ ही सर्किट हाउस रोड और नवादा रोड पर भी अवैध निर्माण सील किए गए।

मामला महानगर के जोन-2 जेबीएस इंटर कालेज रायवाला के पास का है। जहां पर मौ. हाजी रिहान, डॉ. काफिल द्वारा दुकानों का निर्माण कराया गया था। जबकि, हॉल के लिए नक्शा पास कराया गया था। जिसकी काफी समय से शिकायत हो रही थी। एसडीए के उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को तहसील दिवस में भी इस मामले को लेकर शिकयत की गई थी। शिकायत कर्ता का कहना था कि ध्वस्तीकरण के आदेश के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है। जिस पर कमिश्नर ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। ओएसडी एसडीएम नकुड हिमांशु नागपाल, अधीशासी अभियंता एक मिश्रा, सहायक अभियंता प्रदीप शर्मा, अवर अभियंता हरिओम गुप्ता की टीम भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकानों को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। सभी दुकानों को शटर उखाड़ दिए। एसडीए की कार्रवाई के बाद आस-पास के क्षेत्र में खलबली मच गई।

फाइल दबाए रहे एसडीए के अफसर

अवैध निर्माण की शिकायत के बावजूद भी एसडीए के अफसरों ने कार्रवाई नहीं की। हॉल का नक्शा पास कराकर दुकान बना ली गई। हैरत की बात तो यह है कि कुछ दुकानों में कारोबार भी शुरूहो गया था। जिस पर कमिश्नर ने हैरानी जताई थी।

सर्किट हाउस रोड और नवादा रोड पर हुई सील की कार्रवाई

अधीशासी अभियंता एके मिश्रा ने बताया कि नवादा रोड और सर्किट हाउस रोड पर भी अवैध निर्माण की कार्रवाई की। ज्ञान सिंह के निर्माण और गांधी नगर कालोनी में चंद्रशेखर द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को सील कर दिया गया।

अतिक्रमण कर आवासों को बढ़ा लिया

सहारनपुर। न्यू आवास विकास में अतिक्रमण कर सभी ने अपने आवास बढ़ा लिए हैं। मंगलवार को एसडीए के उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह कालोनी में पहुंचे तो हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि सभी को नोटिस जारी किया जाएगा।

न्यू आवास विकास में एक आवास की शिकयत की गई थी। शिकायतकर्ता का आरोप था कि उनके दरवाजे के सामने अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया गया है। तहसील दिवस में शिकायत पहुंचने के बाद कमिश्नर ने तुरंत की एसडीए के उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह को मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दोपहर करीब दो बजे उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे तो पता चला कि करीब-करीब सभी ने अपने मकान बढ़ाकर बना रखे हैं। उन्होंने बताया कि सभी को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें