महिला को ट्रैक्टर से कुचलने का मुख्यारोपी गिरफ्तार महिला को ट्रैक्टर से कुचलने का आरोपी गिरफ्तार
Saharanpur News - सहारनपुर के नकुड़ थाना क्षेत्र में अवैध रेत खनन करने वालों ने एक महिला को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला। मृतक सुरेन्द्र कौर का अंतिम संस्कार रविवार को गमगीन माहौल में किया गया। मुख्य आरोपी को पुलिस ने...
सहारनपुर/नकुड़। नकुड़ थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार की रात्रि अवैध रेत खनन करने वालों ने गांव टाबर निवासी महिला को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था। मृतक महिला का रविवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं वारदात के मुख्यारोपी काला को पुलिस ने रविवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपी अभी फरार है।
बीते शुक्रवार-शनिवार की रात गांव टाबर निवासी जयदेव सिंह की पत्नी सुरेन्द्र कौर की अवैध खनन करने वालों ने ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर हत्या कर दी थी। जिनका शव पोस्टमार्टम के बाद शनिवार देर शाम गांव पहुंचा। रविवार दोपहर गमगीन माहोल में महिला का अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र जगदीप सिंह ने चिता को मुख़ाग्नि दी। इस दौरान कोतवाल अविनाश गौतम पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। वहीं रविवार को भी दिनभर मृतका के परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोगों की भीड़ जमा रही।
------------
प्रशासन ने मार्ग पर लगवाए लोहे व सीमेंट के पिलर
मामले में प्रशासन का दावा है कि हरियाणा के गांव पोभारी स्थित यमुना नदी से अवैध रेत ख़नन यूपी सीमा में पहुंचाने वाले मार्ग पर रविवार शाम लोहे व सीमेंट के पिलर लगवा दिए है। प्रशासन ने शनिवार शाम ही हरियाणा के गांव पोभारी में यमुना नदी से अवैध ख़नन कर यूपी की सीमा में घुसने वाले रास्ते पर जेसीबी से गहरे गड्ढें ख़ुदवा दिए थे। रविवार को करीब तीन फीट की गहराई में चार फीट के लोहे व सीमेंट के पिलर सीसी तकनीक से लगवाए है। हालांकि पुलिस व तहसील प्रशासन कब तक इस इंतजाम के सहारे क्षेत्र में अवैध रेत ख़नन को रोक पाएगा यह तो समय बताएगा। एसडीएम संगीता राघव का कहना है कि गांव पोभारी के पास अवैध ख़नन परिवहन को यूपी सीमा में घुसने से रोकने के लिए पिलर लगवाये गये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।