ढिक्का में 82 हजार घनमीटर में अवैध रेत खनन
सहारनपुर में जिला प्रशासन द्वारा जांच में यमुना नदी से 82 हजार घनमीटर अवैध रेत खनन का खुलासा हुआ है। बालाजी ट्रेडिंग कंपनी पर आरोप है कि उसने अलाट किए गए क्षेत्र से बाहर जाकर खनन किया, जिससे सरकार को...
सहारनपुर। जिला प्रशासन द्वारा जांच में 82 हजार घनमीटर के अवैध खनन का खुलासा हुआ है जिसमें बड़े पैमाने पर राजस्व चोरी सामने आई है। मामला यमुना नदी में ढिक्का पट्टे से हुए रेत खनन का है। आरोप है कि यमुना से रेत निकालने के लिए कंपनी द्वारा अलाट किए गए एरिया से अधिक क्षेत्रफल में अवैध रूप से खनन किया है। डीएम मनीष बंसल ने इसकी जांच गाजियाबाद की सर्वेयर टीम से कराई है। जांच रिपोर्ट के अनुसार, करीब पांच साल पहले यमुना नदी में ढिक्का घाट का पट्टा बालाजी ट्रेडिंग कंपनी के नाम अलाट किया गया था। रेत खनन के इस पट्टे को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थी कि कंपनी द्वारा यमुना नदी में अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। यही नहीं नियमों की अनदेखी कर, अपनी सीमा से बाहर भी खनन किया जा रहा है। इस पर डीएम मनीष बंसल ने गाजियाबाद की सर्वेयर टीम से जांच कराई तो कंपनी के अवैध खनन का खुलासा हुआ। कंपनी द्वारा अलॉटेड पट्टों से बाहर जाकर बड़े क्षेत्रफल में यमुना का सीना छलनी कर अवैध रूप से रेत खनन किया है और सरकार को राजस्व की बड़ी हानि पहुंचाई है।
0-वर्जन
गाजियाबाद की सर्वे टीम की जांच में ढिक्का में करीब 82 हजार घनमीटर क्षेत्र में अवैध रेत खनन किया पाया गया है। -रजनीश कुमार मिश्र,एडीएम एफ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।