Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरIllegal liquor refilling factory was running in the district

जिले में चल रही थी अवैध शराब की रिफिलिंग फैक्ट्री

जिले में शराब की अवैध रिफिलिंग की फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 16 Aug 2020 06:21 PM
share Share

जिले में शराब की अवैध रिफिलिंग की फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो अभियुक्त मौके से फरार हो गये हैं। पुलिस ने खाली बोतल, ढक्कन, और क्यूआर कोड भी बरामद किये गये हैं।

आबकारी विभाग की टीम ने दो शराब माफियाओं कुमारपुत्र दीपक कुमार निवासी विनोद विहार, कृष्णापुरम व सूरज पुत्र कैलाश चंद निवासी शारदा नगर के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा, 466 नकली क्यूआर कोड, 394 ढक्कन, व खाली बोतल, अद्धे, पव्वे बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक, घर पर ही शराब की अवैध रिफिलिंग का धंधा चल रहा है। हरियाणा कीशराब को उत्तर प्रदेश के लेबल लगाकर बेची जा रही थी।

इस धंधे में शविम व वकील भी संलिप्त थे। दोनों अभी पुलिस गिरफ्त से फरार हैं। इंस्पेक्टर सदर बाजार पंकज पंत ने बताया की मुकदमा दर्ज कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो अभियुक्त फरार हो गये हैं। जिनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें