लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की जरूरत है तो करें फोन
Saharanpur News - -डीएम ने स्थापित किए जिला, तहसील और ब्लाक स्तर पर कंट्रोल रूम श सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जिले में लॉकडाउन घोषित है। लॉकडाउन के अवधि में लोगों को आवश्यक वस्तुओं की...
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जिले में लॉकडाउन घोषित है। लॉकडाउन के अवधि में लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और अन्य समस्याओं के समाधान को जिला व ब्लॉक स्तरीय कंट्रोल स्थापित की गई।जिन पर लोग आवश्यक वस्तुओं मांगने के लिए कॉल कर सकते है।
-जिलाधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूप नंबर ----0132-2723971, 0132-22723345, 0132-2273334, 0132-2720888-मैसेज व वाट्सअप के लिए डीएम कार्यालय कंट्रोल रूम नंबर-946002230, 9389793202-पुलिस लाइन कंट्रोल रूम नंबर-0132-2783985, 0132-2725224-तहसीलदार कार्यालय कंट्रोल रूम नंबर-9412221000-तहसील बेहट-0132-2772253-तहसील कार्यालय देवबंद-01336-222330-तहसील रामपुर मनिहारान-01336-252400-तहसील नकुड़- 01331-242010-खंड विकास अधिकारी बलियाखेड़ी-9454465217-ब्लॉक पुवारंका-9454465216-ब्लॉक सढ़ोली कदीम-9454465214-ब्लॉक मुजफ्फराबाद-9454465215-ब्लॉक नागल-9454465223-ब्लॉक देवबंद-9454465212-रामपुर मनिहारान-9454465221-नानौता-9454465224-गंगोह-9454465220-नकुड़-9759431168-सरसावा-9454465218-जिला अस्पताल-0132-2716204
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।