Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरIcebreaking Activity for MBA Students at Islamia Degree College

एमबीए के विद्यार्थियों के लिए आइसब्रेकिंग एक्टिविटी का हुआ आयोजन

देवबंद के इस्लामिया डिग्री कॉलेज में सोमवार को एमबीए छात्रों के लिए आइसब्रेकिंग एक्टिविटी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को एक-दूसरे को जानने और तालमेल बनाने के लिए गतिविधियों में भाग लेने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 18 Nov 2024 11:18 PM
share Share

देवबंद। इस्लामिया डिग्री कॉलेज में सोमवार को एमबीए के छात्रों के लिए आइसब्रेकिंग एक्टिविटी का आयोजन किया गया। इस दौरान को-आर्डिनेटर डा. दानिश ने बताया कि आइसब्रेकिंग एक्टिविटी सेशन का मतलब एक दूसरें को जानने एवं तालमेल बनाने में मदद करना होता है। डा. दानिश ने बताया कि जब हम एक दूसरें के बारे में अधिक समझते हैं तो संघर्ष होने की संभावना कम होती है। विभागाध्यक्ष खालिदा जोया ने बताया कि आइसब्रेकिंग ऐसी गतिविधि हैं जो कॉलेज के सत्र में आवश्यक है। कार्यक्रम में मोहम्मद मेहरबान प्रथम, आतिफा द्व्तिीय व आदित्य धीमान को तृतीय स्थान पर रहे। जबकि समीर खान व सुमैया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस दौरान पारस धीमान, रीतू, पूर्वा, नवाजिश, साबिया, सकीना, अब्दुस समद और कुलसुम सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें