मुझे नहीं हुई मेडिकल कॉलेज में कोई परेशानी
Saharanpur News - राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित महिला की शुक्रवार को स्वस्थ होने पर छुट्टी कर दी गई। छुट्टी होने के बाद महिला ने डॉक्टरों का दिल से आभार...
सरसावा। राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित महिला की शुक्रवार को स्वस्थ होने पर छुट्टी कर दी गई। छुट्टी होने के बाद महिला ने डॉक्टरों का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे मेडिकल कॉलेज में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई। भगवान इनका भला करें।
राजकीय मेडिकल कॉलेज में महिला को कोरोना पॉजिटिव आने पर भर्ती कराया गया, जिसकी इलाज के बाद शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने बताया कि महिला को गंभीर शुगर भी थी, जिसके चलते उसका इलाज करना थोड़ा कठिन था, लेकिन कुशल चिकित्सकों की टीम ने महिला को स्वस्थ किया। उन्होंने इसके लिए चिकित्सकों की टीम के अलावा सफाई कर्मचारियों और वार्ड ब्वाय सभी आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।