घरेलू विवाद में पति ने फांसी लगाकर जान दी
Saharanpur News - पिलखनी में घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने शुक्रवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच घर में किसी बात को लेकर...
सरसावा। पिलखनी में घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने शुक्रवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच घर में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इससे नाराज होकर पति ने आत्महत्या की है।
गांव पिलखनी निवासी मिंटू(30) पुत्र पलटूराम की शुक्रवार की देर शाम अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसमें उसने अपने आप को कमरे में बंद करते हुए पत्नी से कहा कि मैं आत्महत्या कर लूंगा। पत्नी ने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 को दी। डायल 112 जब तक मौके पर पहुंचती पिंटू ने पंखे के कुंडे में चुन्नी से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पिंटू के शव को बमुश्किल नीचे उतारा तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिलखनी मेडिकल कॉलेज चौकी इंचार्ज जितेंद्र राणा ने बताया कि पति पत्नी के बीच कहासुनी में पति ने पंखे पर लटक कर आत्महत्या की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।