भारी बारिश बनी मुसीबत, जलभराव से दिक्कत
मंगलवार को हुई बारिश ने एक बार फिर नगर निगम के दावों को पानी-पानी कर दिया। महानगर में कई स्थानों पर जलभराव की दिक्कतें...
मंगलवार को हुई बारिश ने एक बार फिर नगर निगम के दावों को पानी-पानी कर दिया। महानगर में कई स्थानों पर जलभराव की दिक्कतें हुई। लोगों ने प्रशासनिक अफसरों से इसकी शिकायत की। इसके बाद नगर निगम की टीम ने कई क्षेत्रों में जाकर मशीन से पानी निकलवाया।
मंगलवार सुबह को जिले में झमाझम बारिश हुई। बारिश के कारण शहर के नीचले इलाकों में जलभराव हो गया। मानकमऊ के आस-पास की कालोनी, गलीरा रोड, दिल्ली रोड, शारदा नगर से लेकर पॉर्श इलाकों तक में लोगों को जलभराव से परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली रोड पर बन रहे नाले की वजह से लोगों को खासा दिक्कतें हुई। जिस कारण लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।
लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट से इसकी शिकायत की। जिसके बाद नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर पानी निकलवाया। इसके साथ ही 62 फुटा रोड, कमेला कालोनी, एकता कालोनी, नदीम कालोनी, और आस-पास की कालोनियों में भी जलभराव हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।