मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 4815 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच
सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच हुई। इसके साथ ही मेले में लाभार्थियों के आयुष्मान...
सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच हुई। इसके साथ ही मेले में लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनाए गए। 155 बच्चों का चिन्हिकरण सेम श्रेणी में और 15115 बच्चों का चिन्हिकरण मैम श्रेणी में किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी ने बताया कि कई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व उप केन्द्रों का भ्रमण कर ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया गया। इन मेंलों में आईसीडीएस विभाग की मुख्य भूमिका है और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय कर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है।
किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य सुविधा रक्त की जांच कराई जाए तथा स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। अब तक 4815 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच हुई। 2115 किशोरी बालिकाओं को आयरन फोलिक एसिड की गोलियां और कीड़े की दवाइयां दी गई। मेलों में 213 किशोरी बालिकाओं के रक्त का परीक्षण भी किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।