Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरHealth Camp Organized by Saharanpur Bar Association for Advocates

चिकित्सा शिविर में 500 अधिवक्ताओं ने कराई स्वास्थ्य की जांच

सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन द्वारा बार सभागार में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिला जज तरुण सक्सेना ने इसका शुभारंभ किया। चिकित्सकों ने अधिवक्ताओं की स्वास्थ्य जांच की और योग व सुबह की सैर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 22 Nov 2024 12:08 AM
share Share

सहारनपुर। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन की ओर से बार सभागार में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मैक्स हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया।

दीवानी कचहरी के बार सभागार में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ जिला जज तरुण सक्सेना द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर की सराहना करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं के लिए समय समय पर ऐसे शिविर आयोजित किए जाने चाहिए, ताकि इसका लाभ अधिवक्ताओं को मिल सके। अध्यक्ष राजीव गुप्ता और महासचिव निशांत त्यागी ने मैक्स हॉस्पिटल से आई चिकित्सक डॉक्टर दृष्टि गुप्ता व उनकी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । डॉ. दृष्टि गुप्ता

ने कहा कि सुबह की सैर करने से कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। इससे हृदय रोग का खतरा भी कम हो जाता है। उन्होंने अधिवक्ताओं को योग करने का सुझाव भी दिया। उन्होंने बुखार, खांसी, नजला, जुकाम, रक्तचाप, शुगर, वजन की जांच की। सुबह 11:00 बजे शाम 3:00 तक आयोजित चिकित्सा शिविर में लगभग 500 अधिवक्ताओं ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। इस अवसर पर एडीजे बृजेश कुमार शर्मा, अहमद खान, श्री प्रकाश तिवारी , आलोक शर्मा, शाश्वत पांडे वरिष्ठ अधिवक्ता बिशम्बर सिंह, प्रमोद शर्मा, राधेश्याम गुप्ता, शीशपाल पुंडीर,अभय सैनी, राजेंद्र सिंह चौहान, राहुल त्यागी,आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें