स्वस्थ रहने को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच आवश्यक: डॉ. कमरुज्जमा
कासमी मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा शुक्रवार को स्वास्थ्य जागरुकता पर गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें डॉ. कमरुज्जमा कुरैशी ने स्वास्थ्य जांच के महत्व पर जोर दिया। संस्था गरीबों को बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान...
कासमी मानव सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में शुक्रवार को स्वास्थ्य जागरुकता पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान देवबंद यूनानी मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक डॉ. कमरुज्जमा कुरैशी ने लोगों को तंदरुस्त रहने के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराए जाने के लिए जागरुक किया। भायला मार्ग स्थित सभागार में आयोजित गोष्ठी में डॉ. कमरुज्जमा कुरैशी ने कहा कि आज के समय में लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने की आवश्यकता है। संस्था के चेयरमैन ताहिर हसन शिबली ने बताया कि संस्था द्वारा समय समय पर चिकित्सा शिविर का आयोजन कर गरीब व असहाय लोगों को बेहतर उपचार मुहैया करा रही है। इस दौरान मास्टर मुमताज, डॉ. काशिफ, डॉ. सादिक, डॉ. आलम, साजिद कुरैशी, अंसार मसूदी, डॉ. माहिन शिबली और डॉ. आमिर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।