Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरHaryana Firm Penalized for Illegal Sand Mining in UP 27 Lakh Fine Issued

हरियाणा प्रशासन ने यूपी में कर दिए खनन पट्टे आवंटित, जुर्माना

हरियाणा खनन विभाग ने यूपी सीमा में रेत खनन का पट्टा हरियाणा की एक फर्म को दिया था। शिकायत मिलने पर, सहारनपुर के डीएम ने 27 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जांच में पाया गया कि खनन यूपी की भूमि पर हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 27 Oct 2024 12:13 AM
share Share

नकुड़ हरियाणा खनन विभाग ने यूपी सीमा में रेत खनन का पट्टा हरियाणा की एक फर्म को आवंटित कर दिया। मामले का खुलासा होने पर डीएम सहारनपुर ने करीब 27 लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए हरियाणा के संबंधित अधिकारियों को नोटिस भेजा है।

कुछ महीने पूर्व हरियाणा खनन विभाग ने रेत खनन के पट्टे आवंटित किए थे। जिनमें करीब तीन हजार वर्ग मीटर का एक पट्टा नकुड़ तहसील के गैरआबाद गांव ब्राह्मणमाजरा में हरियाणा के नबियाबाद की फर्म दर्श मिनर्ल्स प्राइवेट लि. के नाम कर दिया। फर्म द्वारा उक्त पट्टे से लगातार खनन किया जा रहा था, जिसकी शिकायत नकुड़ एसडीएम संगीता राघव को मिली तो उन्होंने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। एसडीएम संगीता राघव ने बताया कि डीएम के निर्देश पर राजस्व टीम ने मौके पर हरियाणा-यूपी सीमा पर यूपी की भूमि चिन्हित करते हुए खनन पट्टा यूपी की सीमा में होना पाया गया। रिपोर्ट के आधार पर डीएम सहारनपुर मनीष बंसल ने 27 लाख 26 हजार 880 रुपये का जुर्माना लगाते हुए करनाल डीसी को नोटिस भेजा है। उधर, गांव धुंधामाजरा व रानीपुर बरसी में भी यमुना नदी से अवैध खनन की शिकायत मिलने पर एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कहीं है।

वर्जन

दस अक्टूबर को मौके पर गई थी। ब्राह्मण माजरा गांव का मामला है। टीम से जांच करायी। जांच के बाद सामने आया कि हमारे यहां के खेतों में खनन हुआ है। दस्तावेजों की जांच की तो सामने आया कि जो पट्टे हरियाणा प्रशासन से जारी किए गए है, वह हमारी भूमि है। सहारनपुर डीएम की ओर से डीसी करनाल को पत्राचार किया गया। अब हरियाणा की ओर से धनराशि यूपी शासन में जमा करायी जाएगी।

संगीता राघव, एसडीएम, नकुड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें