गुरुनानक पर्व पर निकाला भव्य नगर कीर्तन
Saharanpur News - छुटमलपुर में सोमवार को गुरु नानक के प्रकाश पर्व पर पंजाबी समाज ने नगर कीर्तन निकाला। इस दौरान लोगों ने गुरुग्रंथ साहिब की पालकी पर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। नगर कीर्तन का मार्ग गुरुद्वारे से शुरू...
छुटमलपुर। सोमवार को सिख धर्म के प्रवर्तक गुरु नानक के प्रकाश पर्व पर पंजाबी समाज के लोगों ने कस्बे नगर कीर्तन निकाला। नगर कीर्तन में गुरुग्रंथ साहिब की पालकी पर लोगो ने मत्था टेककर गुरुग्रंथ साहिब का आर्शीवाद लिया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर रूड़की रोड, देहरादून रोड एवं सहारनपुर रोड से होता हुआ वापिस गुरुद्वारा पर सम्पन्न हुआ। नगर कीर्तन का कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। जो बोले सो निहाल सतश्री अकाल के नारों से माहौल अपने चरम पर देखने को मिला। वक्ताओं ने गुरु साहिब के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। नवीन खुराना, राजकुमार, संजय भगत, सन्नी पाहुजा, कुणाल खुराना, सोनी सोनू, दीपक सेठ, मोंटू ढींगरा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।