धार्मिक स्थलों को खोलने पर दिए दिशा निर्देश

लॉकडाउन के बाद जारी गाइडलाइंस के अनुसार सभी धार्मिक स्थलों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति देने पर कोतवाली प्रांगण में पुलिस ने सभी धर्मों के लोगों के साथ बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 9 June 2020 06:13 PM
share Share

लॉकडाउन के बाद जारी गाइडलाइंस के अनुसार सभी धार्मिक स्थलों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति देने पर कोतवाली प्रांगण में पुलिस ने सभी धर्मों के लोगों के साथ बैठक की।

सीओ यतेंद्र नागर व प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने धार्मिक स्थलों को खोलने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थलों में किसी भी प्रकार की भीड़ ना हो। साथ ही सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों में प्रवेश दिया जाए। ताकि किसी प्रकार के संक्रमण का कोई खतरा न हो सके।

बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंघल, जिला उपाध्यक्ष मनोज गोयल, सतीश सिंघल, पंकज जैन, जुनैद असगर, महमूद, सरवर आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें