बेहट में श्री श्याम महोत्सव आज, 56 भोग व भव्य दरबार रहेंगे आकर्षण का केंद्र
Saharanpur News - श्री श्याम मित्र मंडल बेहट द्वारा तृतीय श्री श्याम महोत्सव का आयोजन सोमवार को होगा। इसमें आलौकिक श्रृंगार, भव्य दरबार, 56 भोग और भजनों की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में पूर्व विधायक नरेश सैनी मुख्य...
बेहट। श्री श्याम मित्र मंडल बेहट द्वारा तृतीय श्री श्याम महोत्सव का सोमवार को भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्री श्याम का आलौकिक श्रृंगार, भव्य दरबार, 56 भोग, श्याम रसोई व इत्र वर्षा आकर्षण का केंद्र रहेंगे। जनता इंटर कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित इस धार्मिक आयोजन में हरियाणा के फतेहाबाद की परविंदर पलक, शामली की देविका मासूम व मुजफ्फरनगर के मयंक धीमान आदि विख्यात गायक दिल्ली के म्यूजिशियन गौरव हन्नी के साथ भजनों की प्रस्तुति देंगे। समिति के सदस्य ऋषभ धीमान व राहुल गर्ग ने बताया, कि कार्यक्रम शाम छह बजे प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नरेश सैनी, जिला पंचायत सदस्य रामू चौधरी व भाजपा नेता संजीव कर्णवाल उर्फ बॉबी होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।