भैरव बाबा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शोभायात्रा के साथ शुरू
सहारनपुर में भैरव अष्टमी के उपलक्ष में भैरव बाबा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। महंत आलोक तुली महाराज के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने भक्ति गीत गाए और भंडारे...
सहारनपुर। भैरव अष्टमी के उपलक्ष में भैरव बाबा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत निकाली गई भव्य शोभायात्रा मे श्रद्धालु के द्वारा खूब जयकारे लगाये गये व कई स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत भी किया गया। बाबा लाल दास स्थित बुद्धू घाट पर श्री बालाजी मंदिर में आज भैरव अष्टमी के उपलक्ष में भैरव बाबा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत भव्य शोभायात्रा का आयोजन महंत आलोक तुली महाराज के नेतृत्व में किया गया। जिसमे काफी संख्या मे श्रद्वालु शामिल रहे। शोभायात्रा सहारनपुर के भूतेश्वर रोड, तोता चौक, सरदार कॉलोनी से होते हुए बुद्धू घाट स्थित बालाजी मंदिर पर विश्राम हुई जिसमें सभी भक्तजनों ने बढ़-कर का हिस्सा लिया। भक्तजन भगवान के भजनों पर खूब नाचे व भजन कीर्तन किया गया। शोभायात्रा के उपलक्ष पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम मे आयोजको के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 23 नवंबर को भगवान भैरव अष्टमी होती है इसी दिन भगवान भैरव जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम विधि विधान के साथ किया जाएगा। जिसमें पूजा अर्चना के बाद भगवान भैरव बाबा की प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। शोभायात्रा मे काफी संख्या मे श्रद्वालुओ ने शामिल होकर धर्म लाभ उठाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।