सांवरे मुझे तेरी जरूरत है पर देर रात तक झूमे श्रद्धालु
Saharanpur News - सरसावा में खाटू श्याम परिवार द्वारा चौथे खाटू श्याम महोत्सव का आयोजन हुआ। इस महोत्सव में हरियाणा की गायिका परविंदर पलक और अभिनव ऐरन ने भजनों की प्रस्तुति दी। श्रद्धालुओं ने भक्ति में झूमते हुए श्याम...

सरसावा खाटू श्याम परिवार के तत्वधान में चतुर्थ खाटू श्याम महोत्सव एवं संकीर्तन का भव्य आयोजन हुआ। खाटू श्याम के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे।इस अवसर पर श्याम बाबा को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया।
कस्बे के अंबाला रोड स्थित डी सी जैन इंटर कॉलेज मे आयोजित खाटू श्याम संकीर्तन में शनिवार की देर शाम हरियाणा के फतेहाबाद से आई मशहूर गायिका परविंदर पलक तथा हिसार से आए अभिनव ऐरन ने श्याम बाबा का गुणगान करते हुए एक से बढ़कर भजनों की प्रस्तुति दी। सांवरे मुझे तेरी जरूरत है, मैं लाडला खाटू वाले का, जैसे मधुर भजनो ने समा बांध दिया। भजनों पर श्रद्धालु भक्ति में सराबोर होकर झूमने को मजबूर हो गए। खाटू नरेश के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।इस दौरान पालिका चेयरपर्सन कोमल पंवार,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सागर चौधरी,चेयरमैन प्रतिनिधि राजू पंवार,कमल रोहिला, पूर्व सभासद संजय वाधवा, गौरव गुप्ता, नवीन पंवार,बिजेंद्र धीमान, अमित अग्रवाल, अनुज बजाड़, प्रभात भारद्वाज,मनीष गुप्ता, दीपक रोहिला, हर्ष गुंबर,थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।