पत्ती और पराली जलाने पर होगा पांच से 15 हजार रुपये तक जुर्माना
देवबंद में गन्ने की पत्ती और पराली जलाने की घटनाओं पर शासन ने कड़ा रुख अपनाया है। एसडीएम दीपक कुमार ने अधिकारियों को सख्ती से आदेश का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। किसानों को चेतावनी दी गई है कि पराली...
देवबंद। प्रतिबंध के बाद भी सेटेलाइट के माध्यम से प्रकाश में आ रही गन्ने की पत्ती व पराली जलाने की घटनाओं पर शासन ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है। रविवार को एसडीएम दीपक कुमार ने क्षेत्रीय अधिकारियों को इसे गंभीरता से लेते हुए शासन के आदेश का कड़ाई के पालन कराने को निर्देशत किया है। एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि प्रतिबंध के बाद भी गन्ने की पत्ती व पराली जलाने के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं। उन्होंने किसानों को चेतावनी देते हुए कहा कि दो एकड़ तक पराली जलाने पर पांच हजार, पांच एकड़ तक 10 हजार और 10 एकड़ तक 15 हजार रुपये का जुर्माना तथा एफआईआर दर्ज कराने का प्रावधान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।