अच्छी खबर: नकुड़ शाहजहांपुर चिलकाना रोड के बनने का रास्ता साफ
नकुड़, सरसावा और चिलकाना के लोगों के लिए अच्छी खबर हैं कि सालों से जर्जर नकुड़-शाहजहांपुर-चिलकाना रोड के बनने का रास्ता साफ हो गया हैं। 29.7 किमी लंबी...
नकुड़, सरसावा और चिलकाना के लोगों के लिए अच्छी खबर हैं कि सालों से जर्जर नकुड़-शाहजहांपुर-चिलकाना रोड के बनने का रास्ता साफ हो गया हैं। 29.7 किमी लंबी सड़क का निर्माण 11.23 करोड़ से होगा। आयुष मंत्री के प्रयासों से सवा दो करोड़ रुपये तत्काल रिलीज भी हो गए हैं। जल्द काम शुरू होगा।
नकुड़, सरसावा व चिलकाना आदि कई प्रमुख कस्बों को जोड़ने वाली करीब 30 किमी लम्बी सड़क सालों से जर्जर हालत में है। यमुना से लगती बेहट से गंगोह की पूरी बेल्ट के गांवों के लोगों को सफर में बड़ी दुश्वारियों और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी के प्रयासों से सड़क की मरम्मत व सुधार कार्य के लिए 11.23 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ है। इसमें से तत्काल काम शुरू करने के लिए सवा दो करोड़ का बजट अवमुक्त भी हो गया हैं। पीडब्लूडी निर्माण खंड-3 एक्सईएन आरके सिंह ने बताया कि मंत्रीजी के प्रयासों से नकुड़ शाहजहांपुर चिलकाना रोड के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई हैं। सवा दो करोड़ का बजट रिलीज भी हो गया हैं। पीडब्लूडी एक्सईएन आरके सिंह के अनुसार, जल्द ठंड थोड़ी कम होते ही सड़क के निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा और लोगो का सफर आसान होने का काम होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।