Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsGlocal University Celebrates Constitution Day with Lectures and Oath Ceremony

संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

Saharanpur News - मिर्जापुर स्थित ग्लोकल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कुलपति प्रोफेसर डॉ. पीके भारती मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में संविधान के नियमों और उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 5 Dec 2024 10:59 PM
share Share
Follow Us on

मिर्जापुर क्षेत्र के ग्लोकल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों द्वारा संविधान दिवस समारोह में व्याख्यान और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पीके भारती मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्लोकल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार शर्मा और कुल सचिव उपस्थित रहीं।

कुलसचिव ने बताया कि संविधान के नियमों की जानकारी व उनका अनुपालन हमारे दैनिक जीवन में अत्यधिक अनिवार्य है। संविधान में सभी को समान अधिकार दिया है। ग्लोकल स्कूल ऑफ लॉ की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अतिका बानो ने अपने वक्तव्य में संविधान निर्माण की प्रक्रिया और उसके महत्व के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य वित्त अधिकारी सीए एपी सिंह, एडमिन डायरेक्टर गुरदयाल सिंह कटियार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. स्वर्णिमा सिंह, चीफ प्रॉक्टर जमीर-उल-इस्लाम सहित सभी विभाग के डीन, प्रवक्तागण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें