Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsGangster student reached the 10th-12th examination

गैंगस्टर बने छात्र, देने पहुंचे 10वीं-12वीं की परीक्षा

Saharanpur News - जरायम की दुनिया में लगातार सक्रिय रहने के बाद अब कई अपराधी खुद को बदलने की कवायद में जुट गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 18 Feb 2020 11:26 PM
share Share
Follow Us on
गैंगस्टर बने छात्र, देने पहुंचे 10वीं-12वीं की परीक्षा

जरायम की दुनिया में लगातार सक्रिय रहने के बाद अब कई अपराधी खुद को बदलने की कवायद में जुट गए हैं। हत्या, लूट, डकैती, रेप और गैंगस्टर जैसे संगीन धाराओं में जेल में बंद छह बंदी यूपी बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं। तीन बंदी 12वीं की परीक्षा देंगे जबकि दो हाईस्कूल की परीक्षा में बैठेंगे। सभी का सेंटर गाजियाबाद की जेल में लगा है। सहारनपुर जिला कारागार से पांच बंदियों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए आवेदन किया था। जिसमें से तीन ने इंटरमीडिएट और तीन ने हाईस्कूल की परीक्षा में बैठेंगे। सारिक निवासी बाढ़ीमाजरा गंगोह, नीटू निवासी हकीमपुरा देहात कोतवाली सहारनपुर व नितिन निवासी आख्खेपुर थाना सरधना मेरठ ने 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन किया था। सारिक के खिलाफ गैंगस्टर समेत आठ मुकदमें दर्ज है। जिसमें लूट और डकैती के मामले भी शामिल हैं। वहीं नीटू के खिलाफ हत्या और गैंगस्टर के मुकदमें है। यही नहीं नितिन के खिलाफ संगीन धाराओं में 19 मुकदमें दर्ज हैं। उधर, लोकेश निवासी नानौता, मेहरबान निवासी गागलहेड़ी, शिवकुमार निवासी अंबेडकर कालौनी कुतुबशेर ने हाईस्कूल के लिए आवेदन किया था। सभी का सेंटर गाजियाबाद जेल में लगा है। जिस कारण सभी को परीक्षा देने के लिए गाजियाबाद जेल शिफ्ट किया गया है। ---वर्जन जेल में बंद छह बंदियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए आवेदन किया था। सभी का सेंटर गाजियाबाद जेल में लगा है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी की परीक्षा कराई जाएगी। -डॉ. वीरेश राज शर्मा, जेल अधीक्षक सहारनपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें