गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
Saharanpur News - नकुड़ में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक आरोपी नासिर को गिरफ्तार कर जेल भेजा। कोतवाल अविनाश गौतम के अनुसार, यह गिरफ्तारी वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। आरोपी पर जान...
Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 11 Nov 2024 11:12 PM
नकुड़। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। सोमवार को कोतवाल अविनाश गौतम ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने नासिर पुत्र इमरान, निवासी गांव धलापड़ा, थाना सरसावा को ख़ाताख़ेड़ी से गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है। संबंधित मुकदमें के आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अभियुक्त के खिलाफ जान से मारने के प्रयास, गोहत्या निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, आर्म्स व गैंगस्टर एक्ट आदि संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।