Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsGangoh Students Win Gold Medals in Wrestling Competitions

रमीज और हर्ष ने कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता

Saharanpur News - गंगोह नगर के दो छात्रों ने हापुड़ और कुरुक्षेत्र में कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। हर्ष चौधरी ने हापुड़ में और रमीज रजा ने कुरुक्षेत्र में स्वर्ण पदक जीते। दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 28 Nov 2024 10:46 PM
share Share
Follow Us on

गंगोह नगर के दो छात्रों ने हापुड़ व कुरुक्षेत्र में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर लाने पर पहलवानों ने अखाड़े में सम्मानित किया। गांव तीतरो रोड स्थित गांव फतेहपुर के समीप क्षेत्र के विख्यात तहसीन पहलवान द्वारा अपने अखाड़े में पहलवानों को प्रशिक्षण दिया जाता हैं। हर्ष चौधरी बंदाहेडी ने हापुड़ में हुई कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता, जबकि रमीज रजा ने कुरुक्षेत्र में हुई कुश्ती में गोल्ड मेडल लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रमीज तहसीन पहलवान का पौत्र हैं। दोनों उभरती प्रतिभाओं को अखाड़े पर ही सम्मानित किया। हर्ष चौधरी के बाबा रामपाल सिंह ने खुशी जताते हुए कहा कि कुश्ती हमारा प्राचीन खेल है। अफसर चौधरी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें