66 बिजली बकाएदारों के खिलाफ रिपोर्ट
Saharanpur News - गंगोह विद्युत विभाग ने ओटीएस के बावजूद बकाया बिल न चुकाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। 66 बकायादारों के कनेक्शन काटे गए और उनके खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। सहायक अभियन्ता सुरेन्द्र कुमार...
गंगोह विद्युत विभाग द्वारा ओटीएस के बावजूद बकाया बिल का पैसा न जमा कराने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर आधा दर्जन से ज्यादा गांवों व नगर में 66 बकायादारों के कनेक्शन काटने के बावजूद पैसा न जमा करने पर उनके खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सहायक अभियन्ता विद्युत सुरेन्द्र कुमार व एसडीओ गंगोह के निर्देशन में हुई छापेमारी में लगभग 66 लाख रुपये के 66 बकायादारों के खिलाफ बिजली अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। गंगोह नगर में जेई राजकुमार के नेतृत्व में 20 बकायादारों के अलावा खानपुर 10, ताताहेडी में 10, तीतरों 7, जेहरा 6, इस्सोपुर 8 व सुखेडी में ओटीएस के बावजूद पैसा न जमा कराने वालों के खिलाफ नामजद रिर्पोट दर्ज कराई गई है। छापा मारी करने वालों में जेई राजकुमार, आनन्द प्रकाश, सोनू व अजय कुमार के साथ स्टाफ मौजुद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।