संक्षिप्त खबरें- तीन चोर पकड़े, 12 हजार की नगदी सहित सामान बरामद
Saharanpur News - गंगोह पुलिस ने हाल ही में चोरी की वारदातों का खुलासा किया। चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से कई सामान जैसे इंवर्टर, बैटरी, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई। पुलिस ने चैकिंग के दौरान विभिन्न स्थानों से...
गंगोह। कोतवाली पुलिस ने पिछले दिनों चोरी की घटित वारदातों का खुलासा करते हुए चोरों को पकडकर उनके पास से काफी सामान व नगदी बरामद करने का दावा किया है। शुभम पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम सिरसका नकुड़ की दुकान से इंवर्टर, बैटरे, सरफराज पुत्र अब्दुल हफीज निवासी मोहल्ला कुरैशियान गंगोह की फर्नीचर की दुकान से मोबाइल फोन व नकदी, अर्जुन सिंह पुत्र शिवसिंह निवासी ग्राम आलमपुर के जनसेवा केंद्र से इंवर्टर, बैटरी, शफाद अली पुत्र आसिफ निवासी मोहल्ला मोहम्मद गौरी के घर से एक बैटरी, गैस सिलेंडर आदि सामान चोरी कर लिया था। पुलिस ने चैकिंग के दौरान गुलबहार निवासी ग्राम इस्लामनगर थाना रामपुर मनिहारन हाल निवासी मोहल्ला मौहम्मद गौरी, निकट सरकारी अस्पताल, साहिब निवासी ग्राम नसरुल्लागढ नकुड, इसरान निवासी सलेमपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर को विद्यार्थी तिराहे से गंगोह बाईपास रोड से चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।