Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsGangoh Police Encounter with Cow Slaughter Accused One Injured

पुलिस मुठभेड़ में गोकश के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

Saharanpur News - गंगोह में पुलिस ने गोकशी के आरोपियों के साथ मुठभेड़ की, जिसमें एक आरोपी घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गोकशी के उपकरण और एक ऑल्टो कार बरामद की। घटना के दौरान एक आरोपी घने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 25 Dec 2024 12:11 AM
share Share
Follow Us on

गंगोह। गंगोह कोतवाली पुलिस की मंगलवार सुबह गोकशी के आरोपियों से मुठभेड़ हो गयी। जिसमें एक गोकश पैर मे गोली लगने से घायल हो गया। उसको घायल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस ने गोकशी के उपकरण और ऑल्टो कार आदि बरामद की है।

चेकिंग अभियान के दौरान एसआई नीरज पंवार व जितन्द्र भाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम को यह सफलता मिली। टीम ग्राम सनौली कुंडाकलां मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग में लगी थी। ग्राम सनौली की तरफ से बिना नंबर प्लेट के आ रही ऑल्टो कार को टार्च की रोशनी दिखाकर रुकने का ईशारा किया। कार रोकने के बाद कार चालक ने पुलिस टीम को देखकर अचानक तेजी से कार को कुंडाकला की तरफ दौड़ा दिया। पुलिस को पीछा करता देख कुछ दूरी पर जाकर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे माइलस्टोन से टकराकर रुक गई। बदमाश कार से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए ग्राम छान्नो के जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

--

एक बदमाश कोहरे का फायदा उठाकर फरार

मुठभेड़ के बीच एक बदमाश कोहरे व घने जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश में लगातार कॉम्बिंग की जा रही है। घायल बदमाश की पहचान नईम पुत्र कामिल निवासी मोहल्ला गुलाम औलिया गंगोह के रुप में हुई है, जिसे ईलाज हेतू सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया। गिरफ्तार नईम शातिर किस्म का अपराधी बताया जाता है, जिसके खिलाफ गोकशी, अवैध अस्लाह रखने सरीखे एक दर्जन से ज्यादा मकुदमे दर्ज है। कोतवाली प्रभारी रोजन्त त्यागी के अनुसार आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें