चोरी के सामान के साथ तीन गिरफ्तार
Saharanpur News - गंगोह कोतवाली पुलिस ने गणेश शंकर विद्यार्थी तिराहे से चोरी के सामान के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने विभिन्न स्थानों से इंवर्टर, बैटरी, मोबाइल, नकदी और गैस सिलेंडर चुराए थे। पुलिस ने...
गंगोह कोतवाली पुलिस ने गणेश शंकर विद्यार्थी तिराहे से चोरी के सामान के साथ तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
गत दिनों चोरों ने विभिन्न घटनाओं को अंजाम देते हुए शुभम पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम सिरसका नकुड़ की दुकान से इंवर्टर, बैटरे, सरफराज पुत्र अब्दुल हफीज, मोहल्ला कुरैशियान की फर्नीचर की दुकान से मोबाइल और नकदी, अर्जुन सिंह पुत्र शिवसिंह ग्राम आलमपुर के जनसेवा केंद्र से इंवर्टर, बैटरी, शफाद अली पुत्र आसिफ निवासी मोहल्ला मोहम्मद गौरी के घर से एक बैटरी, गैस सिलेंडर आदि सामान चोरी कर लिया था। पुलिस लगातार चोरों की तलाश में जुटी थी। कोतवाली प्रभारी रोजन्त त्यागी के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग के दौरान गुलबहार निवासी ग्राम इस्लामनगर, हाल निवासी मोहल्ला मौहम्मदगौरी, साहिब निवासी ग्राम नसरुल्लागढ़ नकुड़, इसरान निवासी सलेमपुर सरसावा को चोरी के सामान 6 बैटरे, 4 इंवर्टर, गैस सिलेंडर एक होमथियेटर, 12000 की नकदी के साथ पकड़ा है। प्रभारी रोजन्त त्यागी, एसआई नीरज कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।