Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsGangoh Block Chief Election Controversy DM Forms Committee to Ensure Development Work

ब्लॉक प्रमुख के लिए डीएम ने गठित की तीन सदस्यीय कमेटी

Saharanpur News - गंगोह ब्लाक प्रमुख चुनाव को 15 माह पूर्व शून्य घोषित करने के बाद क्षेत्र के विकास कार्य ठप्प हो गए थे। डीएम मनीष बसंल ने विकास कार्यों को जारी रखने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 19 Jan 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on

गंगोह। गंगोह ब्लाक प्रमुख चुनाव को 15 माह पूर्व शून्य घोषित किये जाने के बाद क्षेत्र के विकास कार्य ठप्प होकर रह गये थे। लगातार ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों के दरवाजे खटखटाये जा रहे थे। जिसके समाधान को डीएम मनीष बसंल ने क्षेत्र तथा जिला पंचायत अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, प्रमुख के कृत्यों के निर्वहन के लिये तीन क्षेत्र पंचायत सदस्यों की समिति गठित की है। समिति में बीडीसी रीना पत्नी संदीप, सुमन पत्नी दिनेश प्रमुख और प्रमोद पुत्र रणजीत शामिल है। यह समिति संयुक्त रूप से ब्लॉक प्रमुख के दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन करेगी। उधर मामला अभी हाईकोर्ट में लम्बित है। खास हैं कि जुलाई 2021 में हुए प्रमुखी चुनाव में नामांकन करने वाले तीन प्रत्याशियों में से निर्वाचन अधिकारी ने सपा की बबली देवी का नामांकन रद्द कर दिया था और सुमन देवी ने पारिवारिक कारणों से नामांकन वापस ले लिया था। जिसके बाद भाजपा की मुन्नी देवी पत्नी उद्यल सिंह को निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख घोषित किया गया था। इससे नाखुश बबली ने उक्त निर्णय के खिलाफ जिला न्यायालय में चुनाव याचिका दायर की थी। जिला न्यायाधीश ने बबली बनाम उत्तर प्रदेश सरकार आदि में सुनवाई के बाद सितंबर 2023 में क्षेत्र पंचायत गंगोह के मुन्नी देवी के प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचन को शून्य घोषित कर दिया था और बबली देवी का पर्चा निरस्त करने को गलत करार देते हुए दोबारा चुनाव प्रक्रिया शुरु करने का आदेश दिया था। मुन्नी देवी ने जिला अदालत के निर्णय को हाईकोर्ट में चुनौती दी, जहां चुनाव की नई अधिसूचना पर रोक लगा दी गई थी। तब से ब्लॉक प्रमुख का पद खाली चल रहा था, जिसके लिए अब डीएम मंनीष बंसल द्वारा तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया हैं। जो ब्लॉक प्रमुख का काम देखेगी।

0-वर्जन

गंगोह में लंबे समय से ब्लॉक प्रमुख पद खाली होने से विकास कार्य बंद पड़े थे। इसी से क्षेत्र तथा जिला पंचायत अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया हैं। ताकि विकास कार्यों को संपन्न करने में कोई बाधा ना आए। - मनीष बंसल, डीएम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें