Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsGangoh Bhakiyu Warns Officials on Issues Including Sugarcane Prices and Theft

समस्याओं के समाधान की मांग उठाई

Saharanpur News - गंगोह में भाकियू की बैठक में अधिकारियों को समस्याओं के समाधान में देरी पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। गन्ना मूल्य न बढ़ाने पर चिंता जताई गई और क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर भी ध्यान दिलाया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 25 Nov 2024 10:59 PM
share Share
Follow Us on

गंगोह भाकियू द्वारा अयोजित बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को जल्द समस्याओं का समाधान नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। जिला उपाध्यक्ष चौ. देशपाल सिंह ने गन्ना मिलों द्वारा एक माह बाद भी सरकार द्वारा गन्ने का मूल्य न बढ़ाने पर चिंता जताई। पूर्व तहसीलाध्यक्ष बृजपाल सैनी ने कहा कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं लेकिन, पुलिस इस ओर से लापरवाह बनी हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्दी ही हाल में हुई चोरियों का राजफाश न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। मेहरबान कुरैशी ने कहा कि पूरा नगर अतिक्रमण की अति से परेशान है। जिससे लगातार जाम के हालात बन रहे हैं, उन्होंने बिजली विभाग पर भी नजला उतारा। अध्यक्षता हाजी नाजिम व संचालन बोबी ने किया। अरविंद प्रधान, पहल सिंह, आसिफ, अशोक भूरा, जितेंद्र शर्मा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें