समस्याओं के समाधान की मांग उठाई
Saharanpur News - गंगोह में भाकियू की बैठक में अधिकारियों को समस्याओं के समाधान में देरी पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। गन्ना मूल्य न बढ़ाने पर चिंता जताई गई और क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर भी ध्यान दिलाया गया।...
गंगोह भाकियू द्वारा अयोजित बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को जल्द समस्याओं का समाधान नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। जिला उपाध्यक्ष चौ. देशपाल सिंह ने गन्ना मिलों द्वारा एक माह बाद भी सरकार द्वारा गन्ने का मूल्य न बढ़ाने पर चिंता जताई। पूर्व तहसीलाध्यक्ष बृजपाल सैनी ने कहा कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं लेकिन, पुलिस इस ओर से लापरवाह बनी हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्दी ही हाल में हुई चोरियों का राजफाश न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। मेहरबान कुरैशी ने कहा कि पूरा नगर अतिक्रमण की अति से परेशान है। जिससे लगातार जाम के हालात बन रहे हैं, उन्होंने बिजली विभाग पर भी नजला उतारा। अध्यक्षता हाजी नाजिम व संचालन बोबी ने किया। अरविंद प्रधान, पहल सिंह, आसिफ, अशोक भूरा, जितेंद्र शर्मा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।