बेहट में मंत्रोचार के साथ भगवान श्री गणेश की मूर्ति
शनिवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी पर्व पर मोहल्ला महजनान के प्राचीन शिव मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की गई। कार्यक्रम का आयोजन गणपति उत्सव समिति द्वारा किया गया। आचार्य...
बेहट। शनिवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी पर्व पर कस्बे के मोहल्ला महजनान स्थित प्राचीन शिव मंदिर में विधि विधान के साथ भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना कराई गई। गणपति उत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के पूर्व बैंड बाजों के साथ भगवान गणेश जी की मूर्ति को समिति के अध्यक्ष राहुल वर्मा के घर से मंदिर परिसर तक लाया गया। इसके बाद आचार्य पंडित मुरारी झा ने मंत्रोंच्चारण के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान गणेश सभी देवी देवताओं में सर्वश्रेष्ठ है। रिद्धि सिद्धि और बुद्धि के दाता है। जो भक्त भगवान गणेश जी को घर या मंदिर में स्थापित कर उनकी पूजा अर्चना करता है। उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस दौरान समिति के प्रबंधक सचिन दिग्वा, कोषाध्यक्ष रजनीश कुमार, समाजसेवी अजय जैन व बृजेश जैन, भाजपा नेता संजीव कर्णवाल, राकेश गाबा, मुकेश राणा, बंटी शर्मा, मनीष कुमार, अंकित कुमार, लविश जैन, पंकज शर्मा, योगेश शर्मा आदि की उपस्थिति रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।