Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsFreshers Party at Devband Islamic Degree College Celebrates New BBA Students

साहिब मिस्टर व हुस्ना चुनी मिस फ्रेशर

Saharanpur News - देवबंद इस्लामिया डिग्री कॉलेज में बीबीए के नए छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। साहिल को मिस्टर और हुस्ना को मिस फ्रेशर घोषित किया गया। प्राचार्य डा. वकील अहमद ने छात्रों को अनुशासन का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 28 Oct 2024 11:36 PM
share Share
Follow Us on

देवबंद इस्लामिया डिग्री कॉलेज में बीबीए में नये प्रवेशित छात्रों को लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजित की गई। इस दौरान साहिल को मिस्टर व हुस्ना को मिस फ्रेशर, बंटी देशवाल मिस्टर टैलेंट और सुमैया को मिस टैलेंट घोषित किया।

बीबीए की विभागाध्यक्ष खालिदा जोया ने विद्यार्थियों को संस्थान के नियमों की जानकारी दी। प्राचार्य डा. वकील अहमद ने विद्यार्थियों से अनुशासन में रहकर अपने उद्देश्यों को हासिल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज का युग प्रतियोगिता का युग है। सफलता हासिल करने के लिए उन्हें अपडेट रहना चाहिए। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान साहिब अली, फजलुर्रहमान, शुभम कुमार, उस्मान अली, डा. दानिश, काशिफ, तनीशा, हैप्पी राणा, शहजादी और शबनूर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें