नगर पंचायत ने तहसील में ठंडे पानी का फ्रीजर रखवाया
Saharanpur News - रामपुर मनिहारान तहसील परिसर में नगर पंचायत द्वारा ठंडे पानी के लिए फ्रीजर का उद्घाटन किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। अधिवक्ताओं ने इस पहल की...

रामपुर मनिहारान तहसील परिसर में नगर पंचायत द्वारा ठंडे पानी के लिए फ्रीजर रखवाया गया। जिसका उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने फीता काटकर किया। जनहित में नगर पंचायत से ठंडे पानी की व्यवस्था करने के लिए तहसील के अधिवक्ताओ ने नगर पंचायत के इस कार्य की सराहना की है।
दिन मंगलवार को तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के चेंबर के पास नगर पंचायत द्वारा ठंडे पानी का फ्रीजर रखवाया गया। जिसका उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने फीता काटकर किया।तहसील बार अध्यक्ष प्रवीण सिंह पुंडीर, यशपाल सिंह, ठाकुर जगपाल सिंह, महासचिव धन किशोर, नवीन चौधरी, ठाकुर जगपाल सिंह, विवेक, कुलदीप सिंह, विश्वास पंवार, विनोद पंवार, राजवीर सिंह, सुशील कुमार, सभासद संदीप सैनी, नदीम अहमद, नफीस अहमद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।