विदेश में नौकरी के नाम पर 1.30 लाख रुपये ठगे
बडगांव में एक युवक को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1.30 लाख रुपये की ठगी की गई। मुश्कीपुर निवासी इमरान को टूरिस्ट वीजा पर ओमान भेजा गया, जहां उसे नौकरी नहीं मिली और खाने-पीने के लाले पड़े।...
बडगांव । विदेश नें नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक से 1.30 लाख की ठगी कर ली। टूरिस्ट वीजे पर विदेश भेजा गया युवक मुश्किल से अपने वतन लौटा। पीड़ित ने ठग के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। मामला बडगांव क्षेत्र के गांव मुश्कीपुर का है। मुश्कीपुर निवासी इमरान पुत्र रफीक को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बडगांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने 1.30 लाख रुपये लिए थे। आरोप है कि व्पक्ति द्वारा इमरान को टूरिस्ट वीजे पर ओमान भेजा। जहां उसे नौकरी नहीं मिली। वहां पैसा न होने पर पीड़ित को खाने के भी लाले पड़ गए। 22 दिन बाद वह ओमान से आ गया। पीड़ित ने ठग के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।