लकड़ी भेजने के नाम पर व्यापारी से लाखों की ठगी, मुकदमा
बेहट के लकड़ी व्यापारी दिनेश कुमार ने बताया कि उन्होंने 22 अगस्त को दो गाड़ियों की यूकेलिप्टस की लकड़ी के लिए पुष्पेंद्र सिंह से तीन लाख रुपये का सौदा किया था। पुष्पेंद्र ने फर्जी पर्ची और गाड़ी का फोटो...
बेहट लकड़ी व्यापारी को यूकेलिप्टस की लकड़ी भेजने के नाम सात लोगों ने करीब तीन लाख रुपये की ठगी की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बेहट क्षेत्र के गांव बरथा कोरसी निवासी दिनेश कुमार पुत्र रविश कुमार ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश से लकड़ी खरीदकर यमुनानगर लकड़ी मंडी में बेचने का काम करता है। आरोप है कि उसका 22 अगस्त को गौंडा जनपद के नवाबगंज निवासी पुष्पेंद्र सिंह पुत्र हरिशंकर सिंह के साथ फोन पर दो गाड़ी यूकेलिप्टस की लकड़ी का सौदा तीन लाख रुपये में हुआ था। सौदे की पूरी रकम पुष्पेंद्र सिंह ने अपने भाई अनुज व शैलेंद्र सिंह के खाते में डलवा ली थी। पीड़ित ने बताया कि पुष्पेंद्र सिंह ने उन्हें फर्जी कांटे की पर्ची और लकड़ी लदी गाड़ी का फोटो भी भेजा था। लेकिन, गाड़ी उनके पास नहीं पहुंची। उन्होंने जब पुष्पेंद्र से गाड़ी के संबंध में फोन पर बात की तो वह उन्हें टालमटोल करने लगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने गाड़ी मालिक से संपर्क किया, तो गाड़ी मालिक ने उन्हें बताया कि उसकी गाड़ी करीब डेढ़ साल से उत्तर प्रदेश में नहीं गई है।
इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रकाश सिंहने बताया कि पुष्पेंद्र, अनुज व शैलेंद्र पुत्र हरि शकंर निवासी नवाबगंज जिला गौंडा, गाड़ी मालिक जसगीर पुत्र तेजा सिंह, खन्ना, जनपद बठिंडा, पजांब, ट्रक चालक अमर जीत पुत्र राधेश्याम निवासी सिद्धार्थनगर उत्तरप्रदेश, नंदनी धर्मकांटा व अज्ञात ट्रांसपोर्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।