Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsFourlane to be built 16 km from Shakumbhari Devi towards Behat DM

शाकुम्भरी देवी से बेहट की ओर 16 किमी बनेगा फोरलेन : डीएम

Saharanpur News - डीएम अखिलेश सिंह ने कहा कि शाकुम्भरी देवी स्थित भूरा देव मन्दिर से बेहट की ओर 16 किमी रोड को फोरलेन मार्ग बनाने को स्वीकृति मिल गयी है। समय से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 14 Oct 2020 03:03 AM
share Share
Follow Us on

सहारनपुर। संवाददाता

डीएम अखिलेश सिंह ने कहा कि शाकुम्भरी देवी स्थित भूरा देव मन्दिर से बेहट की ओर 16 किमी रोड को फोरलेन मार्ग बनाने को स्वीकृति मिल गयी है। समय से निर्माण कार्य को पूरा न करने वाली कार्यदायी संस्थाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं मानकों से कोई समझौता नहीं होगा।

सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक में डीएम अखिलेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जनपद के विकास के लिए की गयी घोषणाओं को समय से पूरा किया जाए। उन्होने विधानसभा क्षेत्र नकुड में योग वेलनेस सेन्टर की स्थापना के बारे में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विधान सभा क्षेत्र नकुड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चिलकाना में सेन्टर संचालित किया जा चुका है। इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र रामपुर मनिहारान, सडौली हरिया में राजकीय डिग्री कालेज की स्थापना के बारे में बताया गया कि भूमि उपलब्ध है। 2 करोड रूपये की धनराशि अवमुक्ति का शासनादेश जारी हो गया है। महाविद्यालय के निर्माण के लिए 22 अक्टूबर को तकनीकि निविदा खोली जानी है। विधानसभा क्षेत्र नकुड में राजकीय डिग्री कालेज की स्थापना के बारे में कार्यदायी संस्था उप्र राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा बताया गया कि यह कार्य मार्च 2021 में पूर्ण करना प्रस्तावित है। द्वितीय किश्त हेतु उपभोग प्रमाण पत्र शासन को भेज दिया गया है। अगले शैक्षिक सत्र से महाविद्यालय प्रारम्भ हो जाएंगा।

-यूनिवसिर्टी बनेगी 50 एकड़ में

विश्वविद्यालय की स्थापना के संबंध में लोक निर्माण विभाग ने बताया कि राज्य विश्वविद्यालय के लिए ब्लाक पुवांरका में भूमि का चिन्हीकरण करते हुए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही राजस्व विभाग द्वारा पूर्ण कर ली गयी है। वर्तमान में राज्य विश्वविद्यालय के लिए कुल 50.43 एकड भूमि उपलब्ध है।

-सिद्धपीठ त्रिपुर बाला सुंदरी मंदिरा का होगा विकास

डीएम ने बताया कि श्री त्रिपुर बाला सुन्दरी देवी मन्दिर देवबन्द के सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। कार्यदायी संस्था सीएण्डडीएस जल निगम द्वारा बताया गया कि इस कार्य के अन्तर्गत आरओ, वाटर प्लांट, शौचालय, बैठने हेतु बैंच मंदिर परिसर में आरसीसी रोड का निर्माण कार्य कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें