दो बाइकों की भिड़ंत में चार युवकों की मौत
Saharanpur News - ईद की खुशी में घुमने निकले युवकों की बाइकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें चार युवकों की मौत हो गई। हादसे में युवकों के जान गंवाने की सूचना...
ईद की खुशी में घुमने निकले युवकों की बाइकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें चार युवकों की मौत हो गई। हादसे में युवकों के जान गंवाने की सूचना मिलते ही पुलिस ने हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। हादसे की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजन बिना किसी कार्रवाई के शवों को अपने साथ ले गए।
हादसा देहात कोतवाली क्षेत्र के चिलकाना रोड पर हुआ। बताया जा रहा है कि खाताखेड़ी निवासी दचचेरे भाई अफजल पुत्र इरशाद, अजीम पुत्र वहीद बाइक से चिलकाना की ओर गए थे। चिलकाना से लौटते समय शाम दाबकी गुर्जर गांव के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। दोनों बाइकों पर दो-दो युवक बैठे थे। हादसा इतना जोरदार था कि अफजल, अजीम और दूसरी बाइक सवार रिहान पुत्र अखलाक धोबीवाला व अमन पुत्र शाहिद निवासी गोल्डन पैलेस 62 फुटा रोड गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चारों ने दम तोड़ दिया। हादसे में चार युवकों की मौत की सूचना के बाद पार्षद मंसूर बदर, शहजाद मलिक भी अस्पताल में पहुंच गए। मृतकों के परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया और बिना पोस्टमार्टम के शवों को अपने साथ ले गए। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि दो बाइकों की भीड़त में चार युवकों की मौत हो गई। परिजनों ने कार्रवाई से इंकार कर दिया है। शवों का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।