जिला अस्पताल के डॉक्टर समेत कोरोना से चार मौत, 307 संक्रमित मिले
Saharanpur News - जिले में कोरोना का कहर नहीं रुक रहा है। बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना से जिला अस्पताल के डॉक्टर समेत चार लोगों की मौत हुई हैं। इनमें एक मौत दिल्ली, दो...
जिले में कोरोना का कहर नहीं रुक रहा है। बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना से जिला अस्पताल के डॉक्टर समेत चार लोगों की मौत हुई हैं। इनमें एक मौत दिल्ली, दो राजकीय मेडिकल कॉलेज और एक निजी अस्पताल में कोरोना से हुई। जबकि रविवार को कोरोना के 307 नए केस मिले हैं। कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 3544 पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना से चार और लोगों ने दम तोड़ दिया है। जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर शाहनवाज खान कोरोना पॉजिटिव होने पर हरिद्वार जिले के मेट्रो अस्पताल में रहे। यहां से उन्हें सहारनपुर के मेडिग्राम हॉस्पिटल में भर्ती हुए। आराम नहीं मिलने पर दिल्ली के बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर शाहनवाज खान कोरोना से जंग नहीं जीत पाए। रविवार सुबह उनकी कोरोना से मौत हो गई। राजकीय मेडिकल कॉलेज में दो और एक दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल में कोरोना से मौत हुई।कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकोल से किया गया।
वहीं, रविवार को कोरोना के 307 नए केस मिले हैं। जबकि 335 कोरोना से सही भी हुए हैं। गंभीर लक्षण वाले मरीजों को कोविड अस्पतालों में भर्ती किया गया। जबकि हल्के लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेट किया।
-यहां मिले कोरोना पॉजिटिव
बाल ग्रह बालिका हरेटी, तिलफरा, नानौता, पुराना माधव नगर, खाताखेड़ी, रायवाला, मानकमऊ, जाटव नगर, टीचर कॉलोनी, टपरी, नल्हेड़ा, नकुड़, गांधी कॉलोनी, राजकीय मेडिकल कॉलेज, चिड़ाउ, महेशपुर, बड़गांव, जड़ौदा पांडा, देवबंद, भायला खुर्द, सुल्तानपुर, चिलकाना, शुगर मिल गांगनौली, निर्भय पुरम, हकीकत नगर, राजौरी गार्डन, आनंद विहार, कपिल विहार, मंदाकिनी विहार, खुदाबख्श पुर, झबीरन, कपूरी, प्रेम पुरम बैंक कॉलोनी और ज्ञानागढ़ में कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
-335 मरीजों ने कोरोना से जीती जंग
रविवार को 335 लोगों ने कोरोना की मात दी। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कोविड अस्पताल राजकीय मेडिकल कालेज, फतेहपुर और होम आइसोलेट से डिस्चार्ज किया गया।
-वर्जन
बीते 24 घंटे में डॉक्टर समेत कोरोना से चार लोगों की मौत हुई हैं। रविवार को 307 कोरोना के नए केस मिले हैं। 3544 एक्टिव केस बचे हैं।
डा. बीएस सोढ़ी, सीएमओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।