खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप

खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को एसडीएम के नेतृत्व में नगर में मिठाई, चाट दुकानों और रेस्टोरेंट में छापेमारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 11 June 2020 05:12 PM
share Share

खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को एसडीएम के नेतृत्व में नगर में मिठाई, चाट दुकानों और रेस्टोरेंट में छापेमारी की तो सीओ और एसडीएम ने नगर की दुकानों का निरीक्षण कर अनियमितताएं पाए जाने पर तीन दुकानदारों को उनके प्रतिष्ठान बंद करने के निर्देश दिए।

वहीं, स्टेट हाईवे स्थित मंगलौर पुलिस चौकी के निकट वाहनो के निरीक्षण कर उनके चालान कटवाए जाने के दौरान बिना मास्क वाहन चलाने वाले चालकों को मास्क का वितरण किया गया।गुरुवार को दो अलग-अलग टीमो ने एसडीएम देवेंद्र पांडेय और सीओ चोब सिंह के नेतृत्व में औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अभिहीत अधिकारी रणधीर सिंह की टीम ने मेन बाजार स्थित रस्तौगी स्वीट्स के यहां बूंदी के लड्डू, केसर टिक्की समेत तीन मिठाईंयों के नमूने लिए। इतना ही नहीं मिठाईं बनाने वाले बर्तनो में साफ-सफाई ना होने और मिठाई बनाने के कारखाने में सफाई ना होने पर एसडीएम ने चेतावनी दी।

वहीं इस दौरान मेन बाजार में तीन दुकानदारों द्वारा मास्क ना लगाए जाने पर उनकी दुकानों को बंद कराते हुए चेतावनी दी गई। खाद्य विभाग की टीम ने इसके बाद मंगलौर में एक स्वीट्स के यहां भी गंदगी पाए जाने समेत दूसरी कमियां देख उन्हें चेतावनी दी। टीम को जेपी चाट भंडार के में खाद्य पद्धार्थ खुले में रखे मिलने पर वहां रखे सभी खाद्य पद्धार्थो को नष्ट करा दिया गया।

खाद्य कांउटर के पास ही डस्टबीन के रखे होने पर अधिकारियों ने दुकानदार को जमकर लताड़ते हुए अंतिम चेतावनी दी। एसडीएम देवेंद्र पांडेय ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अधिकांश दुकानों में साफ-सफाई नहीं मिलने के चलते दुकानदारों को चेतावनी दी गई है।

उन्होंने बताया कि लिए गए नमूनो की रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जीपी सिंह और वरुण कुमार एवं पुलिस बल मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें