कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल, यात्री हो रहे परेशान
सहारनरपुर में त्योहारों के बाद ट्रेनों में भीड़ तो कम हो गई है, लेकिन कोहरे के कारण स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। कई ट्रेने 12 से 19 घंटे तक लेट हो रही हैं। रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को निरस्त...
सहारनरपुर त्योहारों के बाद ट्रेनों में भीड़ तो कम हो गई हैं। लेकिन, बढ़ते कोहरे के कारण स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई हैं। कोहरे ने यात्रियों की मुश्किलों को बढ़ा दिया हैं। स्टेशन पर ट्रेनों के लेट होने से स्टेशन पर भटक रहे हैं। रेलवे विभाग द्वारा कई ट्रेनों को निरस्त करने और कुछ को देर से चलाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। शुक्रवार को भी कुछ ट्रेनें 19 घंटे और 12 घंटे की देरी से रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। इसके बाद से ही यात्रियों की बेचैनी बढ़ गई हैं। मोबाइल एप पर ट्रेनों के लेट होने की जानकारी मिलने के कारण यात्रियों में और भी असंतोष बढ़ रहा है। आज शनिवार को भी कई ट्रेने मेगा ब्लॉक के चलते निरस्त रहेगी। यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
----
शुक्रवार को 12 घंटे और 19 घंटे तक लेट रही ट्रेन
कोहरे के चलते ट्रेनों की गति कम हो गई हैं। शुक्रवार को कई ट्रेने निर्धारित समय से काफी 19 घंटे तक लेट हुई थी। सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर सहरसा-अंबाला कैंट विशेष ट्रेन अपने निर्धारित समय से 19 घंटे लेट पहुंची। इसके साथ ही जम्मूतवी-हावड़ा मेल 12 घंटे लेट पहुंची थी जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
----
मेगा ब्लॉक के चलते ये ट्रेन आज रहेगी निरस्त
-गाड़ी संख्या 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस आज शनिवार को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी संख्या 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा आगामी 27 नवंबर तक निरस्त रहेगी।
-गाड़ी संख्या 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा शनिवार से 29 नवंबर तक निरस्त रहेगी।
-गाड़ी संख्या 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार आगामी 26 नवंबर तक निरस्त रहेगी।
-गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार आगामी 29 नवंबर तक निरस्त रहेगी।
0-आंशिक निरस्त ट्रेन
-गाड़ी संख्या 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस आज शनिवार को चंडीगढ़ तक चलेगी।
0-वर्जन
स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ हैं। त्योहारों के बाद यात्रियों की संख्या कम हुई हैं तो वहीं कोहरे आदि के कारण ट्रेन लेट होने से स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई हैं। कभी-कभी कुछ ट्रेने लेट भी हो रही हैं, जिसके चलते स्टेशन पर ये स्थिति देखने को मिल रही हैं। - अनिल त्यागी, स्टेशन अधीक्षक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।