त्योहारों पर सुरक्षा की दृष्टि से किया फ्लैग मार्च

ईद-उल-अजहा व रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर शुक्रवार को पुलिस व अर्द्घसैनिक बलों ने एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में संयुक्त रूप से नगर में फ्लैग मार्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 31 July 2020 07:03 PM
share Share

ईद-उल-अजहा व रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर शुक्रवार को पुलिस व अर्द्घसैनिक बलों ने एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में संयुक्त रूप से नगर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से त्योहारों को घरों में ही रहकर मनाने का आह्वान किया।

एसडीएम राकेश कुमार सिंह और सीओ रजनीश उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस ने अद्घसैनिक बलों के साथ रेलवे रोड़ स्थित पुलिस चौकी से फ्लैग मार्च आरंभ किया। इस दौरान फ्लैगमार्च एमबीडी चौक, मेन बाजार, सर्राफा बाजार, मोरी तेलियान, हनुमान चौक, दारूल उलूम क्षेत्र सहित अन्य स्थानों से होता हुआ मंगलौर रोड पुलिस चौकी पर जाकर संपन्न हुआ।

एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए लोग अपने घरों में ही रहकर त्योहारों को मनाएं। यदि कोई नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करने को मजबूर होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें