पांच स्थान पांच रिपोर्टर : मेडिकल स्टोर पर खोजते रह जाएंगे जीवनरक्षक दवाएं
जिले में कोरोना लोगों को तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा है। दो हजार से अधिक कोरोना के मरीज होम आइसोलेट हैं। मेडिकल स्टोर पर जरूरी दवाएं और जांच...
जिले में कोरोना लोगों को तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा है। दो हजार से अधिक कोरोना के मरीज होम आइसोलेट हैं। मेडिकल स्टोर पर जरूरी दवाएं और जांच उपकरणों की किल्लत होने से होम आइसोलेट मरीजों की दिक्कत बढ़ गई है। दुकानों पर पेरासिटामोल, ऑक्सीमीटर तो मिल जाएगा, लेकिन आइवरमेक्टिन, फैबिफ्लू, रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिलेगा। जबकि कुछ मेडिकल स्टोर ऐसे हैं, जो जरूरी दवाओं के मनमाने दाम वसूल रहे हैं।
-दुकानों के बाहर लगी रही लोगों की कतार
स्थान : किशनपुरा दवा बाजार
समय : 11:30 बजे
किशनपुरा दवा बाजार है। बुधवार को यहां दवाई लेने के लिए लोगों की भीड़ रही, लेकिन लोगों को सभी दवाएं नहीं मिल पाई। कई लोगों ने बाजार में रेमडेसिविर इंजेक्शन के बारे में पता किया, लेकिन कहीं पर नहीं मिला। जिसकी वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा। इंजेक्शन के अलावा बाजार में आइवरमेक्टिन की भी डिमांड अधिक रही।
-रिक्शा में जा रही दवाइयों की खेप
स्थान : किशनपुरा
समय : 11:50
इस समय कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है तो किशनपुरा दवा बाजार में अचानक लोगों की भीड़ बढ़ने लगी हैं। कंपनियों से डिमांड के अनुसार दवाइयों की आपूर्ति नहीं हो रही है। जिसकी वजह से काफी लोग वापस लौट रहे है। यदि कोरोना काल में दवाइयों की आपूर्ति ठीक हो जाए तो दिक्कत नहीं बढ़ेगी।
-मेडिकल स्टोर पर और दिनों की अपेक्षा अधिक रही भीड़
स्थान : घंटाघर
समय : 12 बजे
कोरोना काल में मेडिकल स्टोरों पर भीड़ बढ़ गई है। आलम यह है कि घंटाघर मेडिकल स्टोर पर और दिनों की तुलना में बुधवार को लोगों की अधिक भीड़ रही। हर कोई मेडिकल स्टोर पर पता कर रहे है कि घर में यदि बुखार आए तो कौन सी दवाई ठीक रहेगी। जिस पर मेडिकल स्टोर संचालक दवाई के साथ सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं।
-नहीं मिला रेमडेसिविर इंजेक्शन और फैबिफ्लू टेबलेट
स्थान : कोर्ट रोड
समय : 12:30 बजे
मेडिकल स्टोर पर रेमडेसिविर इंजेक्शन और फैबिफ्लू टेबलेट नहीं है। बुधवार को कोई कोर्ट रोड स्थित एक मेडिकल कॉलेज में पहुंचे शारदा नगर निवासी राहुल ने बताया कि उनका भाई कोरोना पॉजिटिव है और वह होम आइसोलेट में है। कोरोना से बचाव के लिए मेडिकल स्टोर पर रेमडेसिविर इंजेक्शन और फैबिफ्लू टेबलेट लेने आया, लेकिन यहां मना कर दिया।
-पल्स ऑक्सीमीटर की अधिक डिमांड बढ़ी
स्थान : कोर्ट रोड
समय : 12:45 बजे
कोरोना काल में जांच उपकरणों की डिमांड अधिक बढ़ गई है। लेबर कालोनी निवासी सुमित त्यागी कोर्ट रोड मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के लिए लाइन में लगे थे। जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह अपने पिता के लिए दवाई और पल्स ऑक्सीमीटर के लिए पहुंचे है। लेकिन मेडिकल स्टोर पर भीड़ होने से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।