Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरFive places-five Reporters People are not agreeing the markets thronged again

पांच स्थान-पांच रिपोर्टर : नहीं मान रहे लोग, बाजारों में फिर उमड़ी भीड़

कोरोना संक्रमण को देखते हुए बाजारेां को बंद किया गया है। इसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं है। खरीदारी के समय लापरवाही बरती जा रही है। जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 14 May 2021 03:12 AM
share Share

कोरोना संक्रमण को देखते हुए बाजारेां को बंद किया गया है। इसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं है। खरीदारी के समय लापरवाही बरती जा रही है। जिससे संक्रमण का खतरा एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। गली मोहल्लों में भी चोरी-चोरी दुकानें खोलकर सामान बेचा जा रहा है। गुरुवार को पुलिस को सख्ती कर दुकानों को बंद कराना पड़ा। हिन्दुस्तान टीम ने पांच स्थानों की पड़ताल की।

स्थान दवा मार्केट : समय 11 बजे

सहारनपुर की दवा मार्केट में ग्राहकों की भीड़ लगी है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए दवा बाजार को खोलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन, प्रशासन ने कोविड गाइडलाइन का पालन करने की शर्त रखी थी। बावजूद इसके कोविड गाइडलाइन का कहीं किसी भी तरह से पालन होता नजर नहीं आ रहा है। जिस कारण बाजार में संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है।

जगह पुराना शहर : समय 11 20 बजे

नगर कोतवाली क्षेत्र में ईद की तैयारियों को देखते हुए बाजारों में जमकर खरीदारी की गई। महिलाएं बड़ी संख्या में दुकानों पर खरीदारी करती नजर आई। जिससे बाजारों में काफी भीड़ नजर आई। सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। पुलिस की हिदायत के बावजूद भी नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी।

जगह नगर कोतवाली क्षेत्र: समय 12 बजे

बाजार खुलने का समय पूरा होने के बावजूद भी सिटी कोतवाली क्षेत्र के पुराने शहर में दुकानें खुली थी। गली मोहल्लों में दुकानों पर जमकर खरीदारी की जा रही थी। जिसे देखते हुए प्रशासन ने सख्ती से दुकानों को बंद कराया। पुलिस कईस्थानों पर दुकान बंद कराती नजर आई।

-बस स्टैंड पर पसरा सन्नाटा : समय 12.30 बजे

बाजारों में ग्राहकों की भीड़ नजर आई। लेकिन, रोडवेज बस स्टैंड पर माहौल बदला हुआ था। बस स्टैंड पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ था। ज्यादातर बसें खड़ी थी। इक्का-दुक्का सवारी की बस स्टैंड तक पहुंच रही थी। वहीं बस स्टैंड के आस-पास लगने वाली दुकानें व फलो की रहेड़ी ठेली भी नजर नहीं आई।

जगह घंटाघर पर ही चेकिंग : समय 12.45 बजे

बाजारों में भीड को देखते हुए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेटिंग लगातार चेकिंग शुरू कर दी। घंटाघर पर पुलिस ने जमकर चेकिंग की। बिना किसी काम के सड़कों पर घूम रहे लोगों को रोकर उनसे पूछताछ की और उनके चालान किए। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जागरूक भी किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें