पांच स्थान-पांच रिपोर्टर : नामांकन पत्र दाखिल करने को दिखा उत्साह
जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और बीडीसी प्रत्याशियों ने अंतिम दिन उत्साह के साथ नामांकन पत्र दाखिल किए। कलेक्ट्रेट में जहां प्रत्याशियों की भीड़...
जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और बीडीसी प्रत्याशियों ने अंतिम दिन उत्साह के साथ नामांकन पत्र दाखिल किए। कलेक्ट्रेट में जहां प्रत्याशियों की भीड़ सुबह से ही रही, तो वहीं डीएम-एसएसपी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गंगोह, सढ़ौली कदीम, नकुड़ और बलियाखेड़ी ब्लॉक में ग्राम प्रधान व बीडीसी प्रत्याशी सुबह से समर्थकों के साथ पहुंच गए थे।
डीएम-एसएसपी ने देखी व्यवस्था
स्थान : कलक्ट्रेट समय : 12 बजे
रविवार को सुबह से ही कलक्ट्रेट में माहौल बदला-बदला रहा। कलक्ट्रेट में जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने पहुंचे। दोपहर 12:01 बजे पूर्व विधायक मनोज चौधरी की पत्नी गायत्री चौधरी ने नामांकन दाखिल किया। डीएम अखिलेश सिंह, एसएसपी डॉ. एस चनप्पा ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाया हुआ था, उन्हें मास्क लगाने के लिए कहा। इसके अलावा नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया और व्यवस्था देखी। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे नामांकन करने के लिए हुजुम उमड़ना शुरू हुआ।
कोरोना गाइडलाइन का कराया पालन
स्थान : खंड विकास कार्यालय नकुड़ समय- सुबह 11 बजे
नकुड़। नामांकन दाखिल करने के लिए सुबह करीब 8 बजे से ही ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत सदस्य प्रत्याशी लाव लश्कर के साथ खंड विकास कार्यालय पहुंचने शुरू हो गए थे। कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इंस्पेक्टर केपी सिंह ने बताया कि बिना मास्क के नामांकन दाखिल करने पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई है। कोविड महामारी गाइडलाइन का सख़्ती से पालन कराया जा रहा है।
दावेदारों के साथ आए समर्थक दूर खड़े दिखे
स्थान : ब्लॉक सढ़ौली कदीम समय दोपहर 12 बजे
बेहट। गांव की सत्ता संग्राम में लोग बड़े दिलचस्प से हिस्सेदारी ले रहे है। दावेदार अपने समर्थकों के साथ नामांकन स्थल पर पहुंचने का प्रयास किया तो पुलिस टीम ने मात्र दावेदार और प्रस्तावक की ही एंट्री होने दी। पुलिस प्रशासन की सुदृढ़ व्यवस्था के चलते नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन नामांकन स्थल पर कोविड-19 कानून का पूरी तरह पालन किया गया। दावेदारों के समर्थक मतगणना स्थल से करीब 500 मीटर दूर इधर-उधर ही खड़े दिखाई दिए।
प्रधानी के ज्यादा उम्मीदवार दिखाई दिए
स्थान : ब्लॉक गंगोह समय : एक बजे
गंगोह। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल होने के दूसरे व अन्तिम दिन सुबह से ही ब्लाक कार्यालय पर भारी भीड़ लगनी शुरु हो गई थी। दोपहर तक प्रधान पद के 880, बीडीसी पर 586 व ग्रामपंचायत सदस्य के 799 नामांकन दर्ज हो चुके थे। प्रधान पद के पर्चे दाखिल करने वाले बड़ी संख्या में रहे। एसडीएम हिमांशु नागपाल और कोतवाली प्रभारी भानू प्रताप सिंह भी मौके पर व्यवस्था का जायजा लेते व दिशा निर्देश देते नजर आए।
बदला-बदला नजर आया ब्लॉक का नजारा
स्थान : बलियाखेड़ी ब्लॉक समय : 1:30
ग्राम प्रधान और बीडीसी पद के उम्मीवार बलियाखेड़ी में सुबह से ही जुटने लगे थे। बलियाखेड़ी ब्लॉक का माहौल अन्य दिनों की तुलना में बदला-बदला सा नजर आया। सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद रही। पुलिस ने अधिक लोगों को ब्लॉक के अंदर जाने नहीं दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।