पांच स्थान पांच रिपोर्टर : रायवाला में भीड़, वुड कार्विंग बाजार में सन्नाटा
दो दिन के लॉकडाउन के बाद बाजार खुलने पर शहर में अलग-अलग नजारे देखने को मिला। रायवाला कपड़ा मार्केट में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ नजर आई तो वुड...
दो दिन के लॉकडाउन के बाद बाजार खुलने पर शहर में अलग-अलग नजारे देखने को मिला। रायवाला कपड़ा मार्केट में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ नजर आई तो वुड कार्विंग बाजार सुना ही रहा। कोर्ट रोड, घंटाघर पर भी चहल पहल नजर आई। फल और सब्जी मंडी में अच्छी खासी भीड़ नजर आई। हिन्दुस्तान टीम ने पांच जगह पर स्थिति की पड़ताल की।
स्थान कोर्ट रोड : समय 10 बजे--
दो दिन के बाद बाजार खुले तो कोर्ट रोड पर चहल पहल नजर आई। बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकले और जरूरी काम काज निपटाए। सुबह 10 बजे ही कोर्ट रोड पर वाहनों की कतार लग गई थी। पुलिस भी जगह-जगह मुस्तैद नजर आई और लोगों को कोविड गाइड लाइन का पालन कराने के लिए जागरूक किया।
स्थान घंटाघर : समय 11 बजे
रविवार को घंटाघर पूरी तरह से सुना था। जबकि, सोमवार को बड़ी संख्या में लोग घंटाघर पहुंच रहे थे। आम दिनों की तरह सोमवार को घंटाघर पर भी भीड़ नजर आई। लोग ने मास्क लगा रखे थे। लेकिन, बहुत से लोग ऐसे भी थे जो दिखावे के लिए मास्क लगाए थे। जिससे न तो मुंह ढका था और न ही नाक।
स्थान वुड कार्विंग बाजार : समय 11:20 बजे
सहारनपुर के वुड कार्विंग बाजार में आम दिनों में भीड़ नजर आती है, लेकिन कोविड के कारण बाहार से ऑर्डर नहीं मिलने के कारण बाजार से रौकन पूरी तरह से गायब है। वुड कार्विंग बाजार पूरी तरह से सुनसान नजर आया। एक दो दुकानों पर कारिगर कुछ छोटे-मोटे आइटम ही बनाते दिखे।
स्थान रायवाल मार्केट : समय 12 बजे
रायवाला बाजार सहारनपुर का सबसे बड़ा कपड़ा बाजार है। शादियों और रमजान का सीजन होने के कारण सोमवार को रायवाला में अच्छी खासी भीड़ नजर आई। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने भी खासा मुश्किल भरा नजर आया। पुलिस लगातार लोगों को समझाती रही और कोविड गाइड लाइन का पालन करने को जागरूक किया।
दिल्ली रोड सब्जी मंडी और फल मंडी : समय 12:30 बजे
सोमवार को दिल्ली रोड की सब्जी और चौक फव्वारा की फल मंडी में भी लोगों की भीड़ नजर आई। सुबह से ही फल और सब्जी खरीदने वाले लोगों की भीड़ दुकानों पर लगी रही। लोगों ने एक से अधिक दिन की सब्जी एक साथ खरीद ली। जिससे बार-बार दुकानों पर न आना पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।