Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsFive places-five reporters Corona test from village to village many found infected

पांच जगह-पांच रिपोर्टर : गांव-गांव हुए कोरोना टेस्ट, कई मिले संक्रमित

Saharanpur News - कोरोना की दूसरी लहर को फैलने से रोकने के लिए अब गांव-गांव में कोविड 19 की जांच कराने का अभियान छेड़ा गया है, जिसमें बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 6 May 2021 03:33 AM
share Share
Follow Us on

कोरोना की दूसरी लहर को फैलने से रोकने के लिए अब गांव-गांव में कोविड 19 की जांच कराने का अभियान छेड़ा गया है, जिसमें बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज भी सामने आए हैं। जिन्हें होम आइसोलेट कर मेडिकल किट उपलब्ध कराई गई है। हिन्दुस्तान टीम ने पांच स्थानों का जायजा लिया।

जगह बेहट : समय 11 बजे

बेहट में टेस्टिंग अभियान शुरू, तीन पॉजिटिव मिले

बेहट। बुधवार से गांव देहात में कोरोना टेस्टिंग अभियान शुरू किया। टेस्टिंग के पहले दिन 106 लोगों के सैंपल लिए गए। तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से गांवों में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमण के लक्षण पाए जाने वाले लोगों को होम आइसोलेट कर दिया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नितिन कंदवाल ने बताया कि गांव शाहपुर बांस में 16, अकबरपुर बांस में 28, रायपुर में 6, साढौली कदीम सीएचसी में 56 लोगों के सैंपल लिए गए। जिनमें सलेमपुर गदा के दो और हरीपुर के एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं। उन्होंने होम आइसोलेट कर दिया गया है।

जगह बड़गांव : समय 11.30

दल्हेड़ी में 25 लोगों की कोरोना जांघ की, सभी निगेटिव

बड़गांव। बुधवार को गांव दल्हेड़ी में स्वास्थय विभाग ने 20 दिन पूर्व कोरोना पोजिटिव मिले पीड़ित व्यक्ति के आसपास के 25 लोगों के सेंपल लेकर कोरोना जांच की। एक व्यक्ति को बीस दिन पहले बुखार आया था। उसने अपना कोरोना टेस्ट कराया तो उसकी जांच रिपोर्ट पोजिटिव आई। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना पोजिटिव सहित उसके संपर्क में आते 25 लोगों की कोरोना जांघ की। जांच अधिकारी ब्रजपाल सिंह ने बताया कि पूर्व में कोरोना पोजिटिव सहित सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई हैं।

जगह नानौता: समय 12.00

नानौता में लिए 164 सैम्पल, चार लोग मिले संक्रमित

नानौता। बुधवार को गांव-गांव सेम्पलिंग अभियान के तहत सीएचसी एलटी सन्दीप कुमार के नेतृत्व में काउंसलर नरेन्द्र तथा परीक्षित की टीम ने दल्हेड़ी गांव में जाकर 25 सैम्पल लिए। सभी सैम्पल की एंटीजन रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पीसीआर रिपोर्ट के लिए सैम्पल को लैब में भेजा गया है। वहीं नानौता सीएचसी पर एलटी तरसपाल सिंह के नेतृत्व में एएनएम छाया रानी तथा फिजियोथेरेपिस्ट बलराम की टीम ने 139 लोगों के सैम्पल लिए। जिनमे 4 लोगों की एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर चिकित्सकों द्वारा उन्हें होम आइसोलेट कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

जगह रामपुर मनिहारान : समय 12.45

ग्रामीण क्षेत्र में 151 लोगों के सैंपल जांच को भेजे

रामपुर मनिहारान। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए चिकित्सा विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों के कोरोना के सेम्पल लेने शुरू किए। रामपुर ब्लॉक के आठ गांव में सीएससी रामपुर के चिकित्सकों की दो टीमों ने गांव में 151 लोगों के सेंपल लेकर जांच को भेजे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अजीत राठी का कहना है कि दो टीमें बनाकर क्षेत्र के आठ गांवों में सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए।

जगह सरसावा: समय 01.15 बजे

सरूरपुर गाड़ा में जांच में निकले 11 पॉजिटिव

सरसावा। बुधवार को टीम एमएमयू ने गांव सरूरपुर गाढ़ा में शिविर लगाकर लोगों का कोरोना टेस्ट किया। टीम में शामिल अंकित, सविता, निक्की ने बताया कि गांव में स्त्री पुरुषों की एंटीजन व आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। 55 लोगों के एंटीजन टेस्ट हुए जिसमें 11 लोगों की एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि 27 की आरटीपीसीआर जांच की गई। एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आने वालों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें