कोरोना से पांच मौत, 567 संक्रमित मिले

जिले में कोरोना का कहर लगातार बढता जा रहा है। हालात बेकाबू होते जा रहे है। बीते 24 घंटे में पांच लोगों को कोरोना मौत की नींद सुला चुका हैं। तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 18 May 2021 03:33 AM
share Share

जिले में कोरोना का कहर लगातार बढता जा रहा है। हालात बेकाबू होते जा रहे है। बीते 24 घंटे में पांच लोगों को कोरोना मौत की नींद सुला चुका हैं। तीन मौतें राजकीय मेडिकल कॉलेज में हुई हैं। जबकि दो मौत निजी अस्पताल वी-ब्रोस में हुई। जबकि कोरोना के 567 नए केस मिले हैं। एक्टिव केसों की संख्या 4746 हो गई। ऐसे में लोगों को बेहद सावधानी बरतनी होगी।

कोरोना से रोजाना हालत खराब होती जा रही है। 24 घंटे के अंदर जिले में कोरोना से पांच मौतें हो चुकी हैं। जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई हैं। कोविड अस्पताल राजकीय मेडिकल कॉलेज में तीन मौतें हुई। इनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। इसी प्रकार दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल वी-ब्रोस में दो की मौत हुई हैं। कोरोना से मौत के बाद सभी का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकोल से किया गया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कोरोना से जिनकी मौतें हुई हैं वह पुरानी बीमारी से पीडित थे। साथ ही उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया था।

वहीं, सोमवार को कोरोना के 567 नए केस मिले हैं। जिनमें गंगोह, नानौता, सरसावा, सोना अर्जुनपुर, चकवाली, नुमाईश कैंप, शारदा नगर, कपिल विहार, पंत विहार, खलासी लाइन, देवबंद, बेहट, छुटमलपुर, नकुड, सरसावा, अंबेहटा, बडगांव में कोरोना पॉजिटिवच मिले हैं। जिन लोगों में कोरोना के गंभीर लक्षण मिले हैं, उन्हें कोविड अस्पताल भेज दिया है। हल्के लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेट किया गया।

-791 लोगों ने कोरोना से जीती जंग

सोमवार को जहां कोरोना के 567 नए केस मिले हैं। वहीं 791 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर कोविड अस्पताल व होम आइसोलेट से डिस्चार्ज किए गए। 791 लोग कोरोना को मात देकर अपने-अपने घर लौटें।

-वर्जन

बीते 24 घंटे में कोरोना से पांच मौतें हुई हैं। इनमें तीन राजकीय मेडिकल कॉलेज और दो मौतें वी-ब्रोस हॉस्पिटल में हुई हैं। जबकि 567 कोरोना के नए मामले में मिले हैं। एक्टिव केसों की संख्या 4647 पहुंची। कोरोना को कोरोना से बचाव करने की आवश्यकता है।

डा. बीएस सोढी, सीएमओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें